Thursday, July 12, 2012

बूंदों की बारात ...















अभी थोड़ी देर पहले
दूर बादलों के गाँव से
छोटी-छोटी मनचली
बूंदों की बारात
आई थी मेरे शहर में
पाँवों में घुंघरू थे जो
रिमझिम-रिमझिम बजते थे
सिर पर ओढ़नी थी
मखमली फिजाओं की
रोम-रोम खिला सा था
हर मोती निरा सा था
निमंत्रण भेजा था मैंने परिंदों के हाथ
बूँदें आयीं थीं सज-सँवर के इस बार
अभी थोड़ी देर पहले ………………!

बोगनविलीया की छरहरी
नाज़ुक पंखुड़ियां
भीगी भीगी सी
अभी भी शर्मा रही हैं 
हवाओं के तौलिये से हौले हौले 
जुल्फें अपनी सुखा रही हैं …...............!

और वो सामने वाला

फुर्तीला …..अमरुद का पेड़
अपनी टहनियां आकाश में
ऐसे लहरा रहा है
मानो वो जो बगल वाली
फूलों की बेला है
उसे ही चुपके चुपके रिझा रहा है ………!

परिंदों की इक टोली
मेरी छत के ऊपर वाले आसमान में
प्रेम राग गा रही है
और तितलियों की इक मण्डली यहाँ नीचे
आहिस्ता आहिस्ता  गुनगुना रही है...........!

और वहां दूर वो बेहया
आवारा चाँद का टुकड़ा
बादलों की ओट से कैसे झाँक रहा है
नहा धोकर सुनहरी पोशाक में अपनी
धरा को देख देख इठला रहा है ..................!

थोड़ी सकुचाई सी
थोड़ी इतराई सी
धरती ...की साँसों में ये जो
रूमानियत का इत्र है 
तिनका तिनका ये कायनात को 
महका रहा है..................................... !

~Saumya

13 comments:

  1. बूंदों की ये बरसात जीवन लाइ है ... नमी की बौछार लाइ है ... सब और हरियाली छाई है ... उत्तम रचना ...

    ReplyDelete
  2. सोम्या जी ......क्या बात है... हर पंक्ति बेहद उम्दा है रचना पसंद आई.......आपको शुभकामनाएं..!

    ReplyDelete
  3. निमंत्रण भेजा था मैंने परिंदों के हाथ
    बूँदें आयीं थीं सज-सँवर के इस बार
    अभी थोड़ी देर पहले ………………!
    बरखा की बूंदों के संग बहुत मर्मस्पर्शी अहसास....बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...!!!!!

    ReplyDelete
  4. वाह ... बहुत खूब।

    ReplyDelete
  5. @Digamber ji: thanks :)

    @Sanjay ji: thanks a lot :)

    @Sangeeta ji: thanyou :)

    @Sada ji: thanks :)

    @Amit: thanks :)

    ReplyDelete
  6. Lines Pdte pdte 100% wahi feel hua jo real barish ki boondo k sath feel krta hu.awesome saumya.

    ReplyDelete
  7. It takes a great heart to see so many things in as simple phenomena as The Rain...

    Then again the simplest things are the most amazing ones ...

    जीवन एक अनवरत आश्चर्य है .
    But one needs a poets eye to see it.

    And u have done it beautifully :)

    ReplyDelete
  8. wooooww ......wht should i say yaar ....barish me bheegne ko man tadap sa gya hai ek dam ......sacchi me bahut sunder ......बूंदों की बारात
    आई थी मेरे शहर में
    पाँवों में घुंघरू थे जो
    रिमझिम-रिमझिम बजते थे
    सिर पर ओढ़नी थी
    मखमली फिजाओं की
    रोम-रोम खिला सा था
    हर मोती निरा सा था
    निमंत्रण भेजा था मैंने परिंदों के हाथ
    बूँदें आयीं थीं सज-सँवर के इस बार
    अभी थोड़ी देर पहले ………

    isko padhte hue kai scene yaadon ke aayine me utar gye .....ek baar isi tarah barish me bheegte hue ek geet likha tha " पवन चित्त चोरनी ..मैं पगली सी मोरनी "..कभी शेएर करूंगी

    ReplyDelete
  9. बोगनवलीया क छरहर नाजक पंखुड़यां भीगी भीगी सी अभी भी शमा रही ह हवा क तौलये से हौले हौले जुफ अपनी सुखा रही ह …...

    Awesome lines.. Bajut hi pyara likha hai aapne.
    :-)

    ReplyDelete
  10. @chandan: thanks a lot for the wonderful comment :)

    @vandana: thank you dear :)

    ReplyDelete
  11. बोगनवलीया क छरहर नाजक पंखुड़यां भीगी भीगी सी अभी भी शमा रही ह हवा क तौलये से हौले हौले जुफ अपनी सुखा रही ह …...

    Awesome lines.. Bajut hi pyara likha hai aapne.
    :-)

    ReplyDelete

Thankyou for reading...:)